VDA ने भेलूपुर में अवैध निर्माण के खिलाफ की सील की कार्यवाही
Sadar, Varanasi | Sep 19, 2025 वार्ड भेलूपुर के अंतर्गत अब्दुल रब व अन्य द्वारा भूखंड देवरिया वीर अंसार नगर वार्ड भेलूपुर जिला वाराणसी में आवास विकास थाना भेलूपुर में अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा था उक्त अवैध निर्माण के विरुद्ध उत्तर प्रदेश नगर नियोजन विकास अधिनियम के अंतर्गत कारण बताओ नोटिस एवं धारा 28 के अंतर्गत विकास कार्य रोकने हेतु नोटिस की कार्यवाही को किया गया था।