सोमवार दोपहर 1 बजे से लेकर संध्या 5 बजे तक हेरहंज थाना पुलिस ने लगातार अभियान चला कर थाना क्षेत्र के डोडांग एवं ईनातु गांव के आस पास वाले जंगली क्षेत्रों के वन भूमी में करीब 12 एकड़ में लगे अफीम के पौधा वाले खेती को ट्रैक्टरों के सहयोग से विनष्टीकरण किया गया। थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह पवैया ने बताया कि अवैध रूप से खेती करने वाले लोगों कोचिन्हित किया जा रहाl