चितरंगी: पुलिस चौकी नैडिहवा ने चार चोरों को गिरफ्तार कर ₹35,000 नगद बरामद किए
पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन एवं प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुन्नू सिंह परस्ते की निगरानी में पुलिस चौकी नैडिहवा को एक बड़ी सफलता मिली है। थाना प्रभारी निरीक्षक विद्यावारिधि तिवारी के मार्गदर्शन चौकी प्रभारी नौडिहवा मनोज सिंह एवं उनकी टीम को चार चोरों को गिरफ्तार करने और उनके पास से 35,000/- रुपये की नकदी बरामद करने में कामयाबी मिली हैं।