नारनौल: नारनौल में बनेगा नागरिक अस्पताल का नया भवन, अधूरा काम करने वाली कंपनी के बजट में हुई वृद्धि
निर्माण रुकने की वजह से दो वर्षों तक बेसमेंट में बारिश का पानी भरा रहा, जिससे भवन की मजबूती पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि लंबे समय से पानी भरा रहने से पिलरों और अन्य संरचनात्मक हिस्सों को नुकसान पहुंच सकता है, जिसका असर आगे बनने वाली इमारत पर पड़ेगा। हालांकि विभाग इन आशंकाओं को मानने से इनकार कर रहा है।