महसी: चैनपुरवा से मंगेतर के प्यार में पागल प्रदीप हत्या कांड का हुआ खुलासा, 3 गिरफ्तार, मंगेतर के घर वाले निकले हत्यारे
थानाध्यक्ष राशिद अली खान ने बताया कि रायपुर ग्राम पंचायत के चैनपुरवा गांव निवासी राहुल पुत्र बेचन, बिट्टा पत्नी बेचन तथा पिपरिया बासुहार गांव निवासी पांचू पुत्र खिजोधर को स्वयं थानाध्यक्ष राशिद अली खान की अगुवाई में गठित पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। ज्ञात हो कि बीते 30 अगस्त को टिकुरी गांव के बाहर चरी के खेत में युवक का शव मिला था।