बहराइच: सलारगंज में सहायक औषधि आयुक्त ने छापेमारी की, भारी मात्रा में कफ सिरप और कैप्सूल बरामद, कार पर विधानसभा का पास
बहराइच में देवीपाटन मंडल सहायक आयुक्त औषधि मुकेश जैन ने टीम के साथ छापेमारी करके प्रतिबंधित कोडिंन युक्त सिरप एवं दर्द निवारक कैप्सूल बरामद किया है बरामद किए गए प्रतिबंधित दावों की कीमत लाखों में बताई जा रही है। छापेमारी करने पहुंचे सहायक आयुक्त औषधि सोमवार को बताया कि कई जगह से यह शिकायत मिल रही थी कि कोडिंन युक्त सिरप की सप्लाई बड़े पैमाने पर की जा रही है।