मल्हारगंज: इंदौर ने फिर पेश की मिसाल, दीपावली के कुछ घंटे बाद ही सबसे स्वच्छ शहर हुआ साफ़
इंदौर शहर,स्वच्छता में 8 बार से लगातार नंबर वन के मुकाम पर काबिज है इंदौर ने एक बार फिर से बता दिया कि आखिर इंदौर सफाई में नंबर-1 क्यों है.इंदौर में लोगों ने सोमवार को दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाया,इस दौरान रात दो बजे तक आतिशबाजी की गई.जब जश्न मनाकर शहरवासी सो गए तब नगर निगम के सफाई मित्र सड़कों पर उतरे,सुबह तीन बजे से शहर में सफाई शुरू की गई,और कुछ घंटे के