यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन में शुक्रवार को भावुक माहौल देखने को मिला। रसड़ा से बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने घोसी के पूर्व विधायक स्व. सुधाकर सिंह के निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। विधानसभा अध्यक्ष की अगुवाई में शोक प्रस्ताव पारित हुआ और सदन ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत नेता के योगदान को याद किया।