वज़ीरगंज थाना क्षेत्र रेलवे सिटी स्टेशन से कुछ ही कदमों की दूरी पर रेलवे ट्रैक पर एक युवक की आज शुक्रवार की शाम 5:30 बजे लगभग दर्दनाक मौत हो गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। सूत्रों के मुताबिक, इस रेलवे ट्रैक पर आए दिन लोगों का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे पहले भी हादसों की आशंका जताई जाती रही है। मृतक की पहचान भल्लू (28 वर्ष) पुत्र बकरीदी के रूप में हुई.