चुनार: युवती की हत्या उसके प्रेमी ने की थी, पुलिस प्रेमी की तलाश कर रही है, बलुआ बजाहुर में मिली थी विवाहित लाश
चुनार थाना क्षेत्र के बलुआ बजाहुर में युवती का शव मिलने के मामले में पुलिस लगभग मामले का खुलासा करने के करीब है। प्रेमी ने ही उसकी हत्या की थी वह फरार भी चल रहा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस जल्द ही हत्यारोपी को पड़कर घटनाक्रम का खुलासा करेगी।