गोहद: गोहद थाना क्षेत्र अंतर्गत बरौआ एवं बडागर गांव में आकाशीय बिजली गिरने दो लोगों की मौत मर्ग कायम#jansamasya
Gohad, Bhind | Sep 30, 2025 गौहद थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरौआ एवं बडागर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार को लगभग 3:00 बजे पानी की बरसात के साथ ही तेज गड़गड़हट के साथ आकाशीय बिजली गिर गई ।जिसके कारण कदम सिंह पुत्र होतम सिंह परिहार उम्र लगभग 55 वर्ष निवासी बरौआ एवं महावीर प्रसाद जाटव उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी बडागर की मौत हो गई।