नोएडा: पूर्व मंत्री डीपी यादव, पत्नी समेत 9 पर जमीन कब्जे और धमकी के आरोप में FIR दर्ज #Noida #DPYadav #LandDispute #FIR
नोएडा के सलारपुर गांव में जमीन विवाद ने पकड़ा तूल — कोर्ट के आदेश पर पूर्व मंत्री डीपी यादव, उनकी पत्नी और 9 लोगों पर FIR दर्ज। आरोप: 14 हजार वर्गमीटर जमीन पर अवैध कब्जा और देखरेख करने वाले को धमकी देने का मामला। 🚨 इससे पहले भी जमीन फर्जीवाड़े में दर्ज हो चुकी है एक और FIR — पवन जिंदल ने वाडिया बंधुओं समेत 30 लोगों पर कराया था केस। #gbntoday #Noida #DPYadav #LandDispute #FIR #BreakingNews #UPNews #NoidaPolice #CorruptionCase #LandFraud #CourtOrder