डुमरियागंज: CHC सिरसिया के अधीक्षक ने आशा, संगिनी व ANM क्लस्टर बैठक में दिए निर्देश, 5 गर्भवती का HRP दिवस पर कराएं जांच
सीएचसी सिरसिया में सोमवार को आशा, संगिनी व एएनएम का क्लस्टर बैठक आयोजित किया गया।बैठक में अधीक्षक सीएचसी सिरसिया डॉ.शैलेंद्र मणि ओझा ने बताया कि सभी आशा एचआरपी दिवस पर कम से कम अपने क्षेत्र से पांच गर्भवती महिलाओं का सीएचसी पर लाकर जांच कराना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बरतने वाली आशाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।