टिब्बी पुलिस ने 23 नवंबर,2025 को भारत माला रोड़ पर पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब से भरे ट्रक को पकड़ने के मामले में शुक्रवार को एक आरोपित को गिरफ्तार किया। शाम सात बजे मिली जानकारी के मुताबिक एएसआई देवीलाल पुलिस के साथ कार्रवाई करते हुए धारा 14/54, 19/54, 54क राज० आब० अधि० 1950 में वांछित आरोपित साहिबन खान उर्फ सायबन खान पुत्र थायर खान को गिरफ्तार किया