चाकुलिया प्रखंड के बड्डीकानपुर - कालापाथर पंचायत में पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे जोभी गांव में कुछ साल पूर्व लगभग 22 लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन झाड़ियों से घिरा बेकार पड़ा है। देखरेख के अभाव में यह भवन खंडहर बनता जा रहा है। इस सामुदायिक भवन में लगे बिजली के उपकरण और पानी के मोटर भी खराब हो गए हैं। सामुदायिक भवन के चारों ओर झाड़ियों की भरमार है।