फिरोज़ाबाद: फ़िरोज़ाबाद में नो हेलमेट-नो पेट्रोल अभियान से जागे दो पहिया चालक, 524 चालकों पर की गई कार्रवाई
यातायात पुलिस ने रविवार शाम सवा 5 बजे करीब जिले के विभिन्न पेट्रोल पम्पों पर नो हेलमेट–नो पेट्रोल अभियान चलाकर दो पहिया वाहन चालकों को जागरूक किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी यातायात के नेतृत्व में यह अभियान आयोजित किया गया। बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले 524 चालकों के खिलाफ चालान की कारवाई हुई।