करसोग: प्रदेश का पहला तंबाकू विक्रेता लाइसेंस करसोग में किया गया जारी
Karsog, Mandi | Nov 1, 2025 शनिवार शाम 5 बजे बीएमओ ने कहा राज्य सरकार के दिशा–निर्देशों के तहत करसोग स्वास्थ्य खंड में तंबाकू विक्रेता लाइसेंसिंग प्रक्रिया शुरू की गई है। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. गोपाल चौहान ने बताया कि प्रदेश का पहला तंबाकू विक्रेता लाइसेंस ग्राम पंचायत भंथल में मैसर्ज लता जनरल स्टोर के नाम से जारी हुआ है। ब्लॉक क्षेत्र में लगभग 467 तंबाकू विक्रेताओं की पहचान की गई है।