नूह: नूंह के सिटी होटल में मेवात विकास सभा की कार्यकारिणी की कई अहम मुद्दों पर बैठक
नूंह के सिटी होटल में मेवात विकास सभा की कार्यकारिणी की एक बैठक मेवात विकास सभा के अध्यक्ष फकरुद्दीन चेयरमैन अखनाका की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में क्षेत्र के कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि तमाम जगहों की कार्यकारिणी 15 अक्टूबर 2025 तक गठन कर दिया जाएगा।