बहादुरगढ़: कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून ने डाबोदा कलां में जल निकासी कार्य शुरू किया
बता दें कि गांव डाबौदा कला के खेतों में पिछले 2 महीनों से भरे पानी से परेशान किसानों को बड़ी राहत मिली है। संत रामपाल महाराज (धनाना वाले) एवं पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून के निजी कोष से, भगत संजय दलाल के सहयोग से गांव के खेतों से पानी निकासी के लिए 3 मोटरें और करीब 6 हजार फुट पाइप उपलब्ध कराए गए हैं। इन मोटरों की मदद से लगभग 100 एकड़ जमीन से पानी निकासी की