एसपी हरदोई अशोक मीणा के द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम एवं वारंटी वांछित जुआ सट्टे में संलिप्त अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत बिलग्राम पुलिस ने मंगलवार दोपहर 1:30 बजे खलील व राजबहादुर निवासी गण मोहल्ला रैफय्यतगंज सुभाष व हनीफ निवासी गण मोहल्ला मलकण्ठ थाना बिलग्राम को जुआ खेलते हुए 4280 रुपये व ताश के पत्तो सहित गिरफ्तार किया