खरगोन के महाराष्ट्र सीमा क्षेत्र में एंबुलेंस से शराब सप्लाई का मामला सामने आया है। चैनपुर थाने की हेलापडावा पुलिस चौकी के पास कार्रवाई की गई। शनिवार को 11 बजे मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार की सुबह एंबुलेंस वाहन CG04NW2385 से 52 पेटी 2.82 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की गई। ड्राइवर ने पुलिस स्टॉपर तोड़ 200 मीटर दूर एम्बुलेंस रोका और जंगल से भाग गया।