गढ़वा जिला में नव नियुक्त गृह रक्षक नामांकन प्रकिया को रोकने के लिए जिला गृह रक्षको ने समाहरणालय में उपायुक्त से की मुलाकात। मंगलवार को गृह रक्षको ने बताया कि 2023- 24 में गृह रक्षको की बहाली ली गई थी। लेकिन अभीतक सिर्फ एनरजेंसी ड्यूटी पर लगाई गई है। अभीतक रेगुलर ड्यूटी नही मिल पाई है। ऐसे में नव नियुक्त गृह रक्षक नामांकन प्रकिया शुरू कर दिया गया है। जिसे