मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के खिरहर थाना क्षेत्र के झिटकी गांव से 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के अपहरण मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी नेपाल के महोतरी जिला के जलेश्वर थाना के लोहना गांव निवासी 20 वर्षीय बिमलेश ठाकुर बताये गए है। पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।