भीलवाड़ा: सदर थाना क्षेत्र में युवक की हत्या का मामला, परिजनों का आरोप- पैसों की लेन-देन के चलते हुई हत्या
सदर थाना क्षेत्र के हलेड़ रोड पर प्रियदर्शिनी नगर के समीप शनिवार सुबह करीब 7.30 बजे झाड़ियों में एक युवक की खून से लथपथ लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।पुलिस का कहना है कि युवक को किसी गाड़ी से टक्कर मारी गई है जिससे उसकी मौत हुई है,वही परिजनों ने युवक की हत्या रुपयों की लेनदेन के चलते होना बताया ।