मऊ: अंधा मोढ़ भीटी मुहल्ले में जमीनी विवाद के चलते दो पटिदारों में मारपीट, दो गंभीर घायल
मऊ। कोतवाली थाना क्षेत्र के अंधा मोढ़ भीटी मुहल्ले में सोमवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो पटिदारों के बीच मारपीट हो गई। इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घायलों को मऊ सदर अस्पताल में सोमवार की शाम करीब 4:30 बजे पुलिस लाकर मेडिकल कराई है।