चाकुलिया: कोयंबटूर के आदियोगी महादेव की तर्ज पर बन रहा भव्य पंडाल
दुर्गा पूजा के अवसर पर चाकुलिया केदारनाथ झुनझुनवाला उच्च विद्यालय मैदान में इस साल एक अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा। सनातनी युवा मंच की ओर से प्रथम वर्ष एक भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है, जो कोयंबटूर के प्रसिद्ध आदियोगी महादेव की प्रतिमा से प्रेरित है।यह पंडाल 35 फीट ऊंचा और 40 फीट चौड़ा होगा। पंडाल के भीतर, माता दुर्गा की 9 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की