बड़ी सादड़ी: विनायक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्रामीण सेवा शिविर का हुआ आयोजन, उपखंड अधिकारी रहे मौजूद
बड़ीसादड़ी उपखंड क्षेत्र के सांगरिया व विनायक गांव पंचायत मुख्यालयों पर शुक्रवार को ग्रामीण सेवा शिविरों का आयोजन हुआ। उपखंड अधिकारी प्रवीण कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे और ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। सांगरिया शिविर में गोतीलाल मेघवाल व भेरूलाल गुर्जर ने जमीन से संबंधित दस्तावेजों में सुधार के लिए आवेदन किया।