ताखा: ताखा में 'ज्ञान उत्सव' का आयोजन, नर्सरी से वरिष्ठ छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
Takha, Etawah | Nov 24, 2025 ताखा में 'ज्ञान उत्सव' का आयोजनः नर्सरी से वरिष्ठ छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभा आपको बताते चाजेबाज दिन सोमवार सुबह समय करीब 11 बजे ताखा के एक स्कूल में 'ज्ञान उत्सव' का आयोजन किया गया। इसमें नर्सरी से लेकर वरिष्ठ कक्षाओं तक के विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता, वैज्ञानिक सोच, नवाचार और सांस्कृतिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया