घैलाढ़: परमानंदपुर में बिजली के करंट से पशुपालक चंदन कुमार की भैंस की मौत
परमानंदपुर थाना क्षेत्र के भारत रंधावा परमानंदपुर पंचायत के चंदन कुमार का गुरुवार को दिन के 2:00 बजे खेत में भैंस चराने के दौरान वर्ष के पानी में ट्रांसफार्मर के बिजली के करंट प्रवाहित होने के कारण चंदन कुमार का भैंस की हुई मौत बिजली के करंट लगने से पशुपालक को 70 से 80 हजार रुपए की हुई हानि विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप