कान्हा नेशनल पार्क से सटे सुरपाठी के जंगल में 65 वर्षीय किसान का नर कंकाल फंदे पर लटका मिला है। मामला थाना खटिया अंतर्गत चौकी टाटरी क्षेत्र का है।आज गुरुवार की दोपहर 3 बजे मिली जानकारी के अनुसार कान्हा क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन कंकाल बरामद हुआ है।परिजन ने कपड़ों के आधार पर शव की पहचान नैन सिंह मरावी के रूप में की है। परिजन के मुताबिक नैन सिंह करीब दो महीन