फरीदाबाद: सेक्टर 12 में शहरी विकास प्रधान सलाहकार डी.एस ढेसी की अध्यक्षता में 5वीं अंतर-एजेंसी समन्वय बैठक आयोजित हुई
*सड़कों की मरम्मत कार्यों को दे प्राथमिकता : डी.एस ढेसी*जलभराव नियंत्रण के लिए शहर में प्रभावी और सुरक्षित अस्थायी संरचनाएं बनाए जाएं* *- भूमि हस्तांतरण और एनओसी के कार्य में लाएं तेजी* *- मिर्जापुर एसटीपी 80 एमएलडी क्षमता के साथ चालू* *बुढ़िया नाला सर्वे और एनओसी प्रक्रिया जल्द पूरी होगी* *-निर्धारित समयसीमा में पूरा हो पोंड प्रोजेक्ट, ढेसी ने दिए न