मुहम्मदाबाद गोहना: रानीपुर में अवैध पटाखों के भारी भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, एक व्यक्ति गिरफ्तार
आगामी दीपावली और छठ पूजा के त्योहारों के मद्देनजर, पुलिस अधीक्षक मऊ के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सोमवार को 10 बजे थाना रानीपुर पुलिस ने अवैध पटाखों के भारी भण्डारण पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने एक रिहायशी क्षेत्र की दुकान से भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।