छातापुर: छातापुर में 6.42 ग्राम स्मैक के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, एक फरार
छातापुर थाना पुलिस ने चुन्नी पेट्रोल पंप के समीप वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार यूवक के पास से 06.42 ग्राम स्मैक जैसा पदार्थ बरामद किया है। कार्रवाई के दौरान बाइक के पीछे बैठे यूवक को स्मैक के 38 पुडिया के अलावे छह हजार नगदी एवं दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। जबकि चालक चकमा देकर बाइक के साथ मौके से भाग निकला। मामले में गश्ती पर रहे पुलिस अवर निरीक्षक व