प्रतापगढ़: 21 दिन की मौन साधना पूर्ण होने पर पूज्य साध्वी जी ने दिया नूतन वर्ष का महा मांगलिक आशीर्वाद
नगर के श्री गुमानजी मंदिर में चातुर्मास हेतु विराजित पूज्य साध्वी जिनशिशु प्रज्ञा श्रीजी ने 21 दिन की मौन साधना पूर्ण करने के उपरांत बुधवार को भगवान श्री महावीर स्वामी निर्वाण कल्याणक एवं श्री गुरु गौतमस्वामी केवल्यज्ञान कल्याणक के पावन अवसर पर सकल जैन संघ को नूतन वर्ष महा मांगलिक प्रदान किया।