नवलगढ़: नवलगढ़ में अतिक्रमण हटाओ मुहिम जारी, लगातार तीसरे दिन प्रशासन का पीला पंजा चला
नवलगढ़ कस्बे में चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को भी अतिक्रमण हटाओ मुहिम जारी रही। यह अभियान का तीसरा दिन था, जिसमें प्रशासन ने घूमचक्कर सर्किल से लेकर बस डिपो तक सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए सख्त कार्रवाई की। मिली जानकारी के अनुसार जेसीबी की मदद से सड़क किनारे दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध कब्जे हटाए गए।