एत्मादपुर: गांव खड़िया के मामले में थाना खंदौली के दो पुलिसकर्मियों ने विकलांग से धमकी देकर वसूले ₹4000
Etmadpur, Agra | Oct 21, 2025 आगरा के खंदौली थाने के गांव खड़िया में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, हादसे में दोनों पैर गंवाने वाले विकलांग युवक से दो पुलिसकर्मियों ने दीपावली पर पटाखे बेचने के आरोप में थाने ले जाने की धमकी देकर ₹4000 वसूले लिए मामला उजागर होने पर थाना प्रभारी ने जांच कर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।