आदित्यपुर गम्हरिया: आंदोलन की चेतावनी के बाद मोहनपुर में सड़क किनारे से डस्ट हटाया गया
सालडीह मुर्गाघुटू मार्ग पर गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत रापचा पंचायत के मोहनपुर में सड़क किनारे गिराये गये डस्ट को आंदोलन की चेतावनी के बाद हटा दिया गया. मंगलवार दोपहर करीब दो बजे झामुमो छात्र मोर्चा जिला उपाध्यक्ष होपना बेसरा ने बताया कि किसी के द्वारा सड़क किनारे डस्ट गिरा दिया गया था. इससे राहगीरों को परेशानी हो रही थी. साथ ही पर्यावरण भी प्रदूषित हो रहा था. इ