कर्वी: चित्रकूट के गढ़ीवा गांव में ग्रामीणों ने 53 भैंसों से लदा कंटेनर पकड़ा, पुलिस के हवाले किया
चित्रकूट जिला मुख्यालय के करीब आज सोमवार को एक कंटेनर भैंस पकड़ी गई है कंटेनर में 53 भैसे लदी है। कंटेनर में दो लेयर में भैसों को भूसे की तरह भरा गया है। कंटेंनर में भैसों की सूचना पर आसपास के ग्रामीणों ने कंटेनर को घेर लिया है। भैसों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।