ऊना: ऊना कॉलेज में एमए की परीक्षा प्रक्रिया पर उठे सवाल, एक ही छात्र की दो उत्तर पुस्तिकाएं विश्वविद्यालय पहुंचीं
ऊना कॉलेज में एमए अंग्रेजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। जून 2025 की परीक्षा में एक छात्र की दो उत्तर पुस्तिकाएं एक ही रोल नंबर से विश्वविद्यालय को भेजी गईं, जिनमें एक खाली थी। विवि ने कॉलेज से स्पष्टीकरण मांगा है। कॉलेज ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है। विधायक सतपाल सत्ती ने कॉलेज प्रशासन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है।