पिछोर निवासी होंडा एजेंसी मालिक नीलेश पाराशर ने आज मंगलवार को दोपहर लगभग 2:30 बताया है कि सोमवार को भोपाल से पिछोर के लिए आ रहा था गजोरा के पास गैस गोदाम के पास अपनी कार से आया तो अज्ञात व्यक्ति ने मेरी कार में पत्थर मार दिया जिससे मेरी कार का आगे का शीशा फूट गया है।घटना रात्रि लगभग1:50 बजे की बताई जा रही हैं।फरियादी ने पुलिस थाना पिछोर में शिकायत दर्ज कराई।