स्लीमनाबाद: प्राइवेट कंपनी ने किसानों की फसल रौंदी, बिना सूचना बाउंड्री तोड़कर खड़ी फसल में की खुदाई
स्लीमनाबाद नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के तहत स्लीमनाबाद क्षेत्र मे माइक्रो लिफ्ट एरिगेशन सिचाई योजना का कार्य कर रही kdsकंपनी प्रा.लि.पर मनमानी और लापरवाही के गंभीर आरोप लग रहे है ताज़ा मामला ग्राम गुदरी से सामने आया है जहां कंपनी के कर्मचारियों ने बिना किसी पूर्व सूचना के एक किसान की तार बाउंड्री तोड़कर खड़ी फसल मे पोकलेन मशीन से नाली की खुदाई कर दी