हथवाला चौकी पुलिस ने गांव राक्सेहडा में अवैध शराब बेच रहे युवक को काबू किया। पुलिस ने मौके पर आरोपी के कब्जे से 29 बोतल अवैध कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि राक्सेहडा गांव में मंदिर वाली गली में एक युवक अवैध कच्ची शराब बेच रहा है। सूचना पर पुलिस ने तुरंत मौके पर दंबिश देकर अवैध रूप से शराम बेच रहे युवक को अवैध कच्ची शराब के साथ काबू किया। पूछताछ में आरोपी की पहचान राक्सेडा गांव निवासी बलविंदर उर्फ बिल्लू पुत्र गुरदयाल के रूप में बताई।