अवैध मादक पदार्थ कारोबार के खिलाफ हजारीबाग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कोर्रा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 1.980 किलो अफीम, 20 किलो डोडा, 5500 रुपये नकद, तीन मोबाइल और एक स्विफ्ट कार बरामद हुई। जब्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।