जगदलपुर: बहादुरगुडा में लल्लन किराना स्टोर के पास चाकू लहराकर गुंडागर्दी करने वाले तीन आरोपियों को बोधघाट पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना बोधघाट में मुखबिर सूचना मिला कि तीन व्यक्ति बहादुरगुडा लल्लन किराना स्टोर के पास चाकू लहराकर आम लोगो को डरा धमका कर गुंडा गर्दी कर रहे है। सूचना पर थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में तत्काल कार्यवाही हेतु टीम तैयार किया गया, उक्त टीम के द्वारा मौक़े में जाकर उक्त तीनों आरोपियों को मौक़े में चाकू लहराकर गुंडा गर्दी करते पाए गए ।