सहारनपुर: थाना मंडी क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, सूचना मिलते ही जिला अस्पताल पहुंची पुलिस टीम
हाजी रईस को परिजन गंभीर अवस्था में अस्पताल लाए थे जहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना मंडी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया है। इस दौरान सहारनपुर लोकसभा कांग्रेस सांसद इमरान मसूद भी पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। इस संबंध में बुधवार रात्रि 11:30 बजे क्षेत्राधिकारी प्रथम ने जानकारी दी।