चौबट्टाखाल: ग्राम ढंगसोली में पिंजरे में कैद हुआ गुलदार, ग्रामीणों ने राहत की सांस ली
विकासखंड एकेश्वर के ग्राम ढंगसोली में पांच लोगों पर गुलदार के हमले के बाद वन विभाग द्वारा दो पिंजरे गांव में लगाए गए थे । सोमवार दिन रात्रि को एक गुलदार पिंजरे में कैद किया गया । गुलदार के पिंजरे में कैद होने से ग्रामीणों ने थोड़ा राहत की साथ तो जरूर ली लेकिन उनका यह भी कहना है कि अभी भी अन्य गुलदार उनके गांव में दिखाई दे रहे हैं।