पचोर: 25 दिसंबर को पचोर में होगा हिंदू सम्मेलन, स्कूली बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर किया जागरूक, जुटेंगे हजारों सनातनी
पचोर कृषि उपज मंडी मे 25 दिसंबर को होने वाले वहां हिंदू सम्मेलन को लेकर गांव-गांव बैठको का दौर जारी है।इसी प्रकार महारानी लक्ष्मीबाई हाई स्कूल के बच्चो ने मंडी गेट से गांधी चौक तक मानव श्रृंखला बनाई।रवि माहेश्वरी ने बुधवार को शाम 4 बजे बताया कि स्कूल बच्चों समाज सेवयों हिंदू संगठनों के द्वारा सनातन जागरूकता रैली निकाली जहां सम्मेलन में हजारो सनातनी जुटेंगे।