रतनगढ़: रतनगढ़ में NH-11 पर जयपुर पुलिया के पास बस और ट्रेलर की टक्कर में 10 लोग हुए घायल
रतनगढ़ में NH-11पर जयपुर पुलिया के पास गुरुवार दोफहर सरदारशहर से सालासर जा रही निजी सवारी बस की ट्रेलर से टक्कर हो गई। घटना में दस सवारियां चोटिल हो गई। जिनको रतनगढ के सरकारी अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद छुटी मिल गई।