मुगलसराय: मुगलसराय में विधायक रमेश जयसवाल ने सफाई कर्मियों को सम्मानित किया
मुगलसराय में दीपावली के अवसर पर आज सोमवार दोपहर 02 बजे मलिंद बस्ती के सफाईकर्मियों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान सभासद प्रतिनिधि नितिन गुप्ता के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक रमेश जायसवाल के हाथों प्रदान किया गया। इस अवसर पर सफाईकर्मियों को दीपावली की खुशियां बांटी गईं और उनके साथ पटाखे भी जलाए गए।