अमरपुर: अमरपुर की जनता ने खोली नेताओं की पोल, कहा- विकास अधूरा, दावे झूठे
Amarpur, Banka | Sep 9, 2025 अमरपुर की जनता ने खोली पोल – नेता कहते हैं विकास, हकीकत में है अधूरा आस धरातल बनाम कागज – नेताओं के दावे और जनता के सवाल आमने-सामने। नेता कहते हैं कि धरातल पर विकास हुआ है, लेकिन जनता का कहना है कि विकास सिर्फ़ कागजों और रिपोर्टों तक ही सीमित है। हकीकत और दावों में फर्क क्या है आइए जानते हैं।